emblem

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
भारत सरकार

प्रभाग

'प्रभाग' निदेशालय के भीतर सूक्ष्म इकाइयां हैं इनमें एक या एक से अधिक शाखाओं/अनुभागों शामिल हैं। निदेशालय में अनुभाग का बुनियादी काम आवंटित किए गए कार्य है जिनके लिए वह जिम्मेदार है। यह आम तौर पर एक अनुभाग अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करते है, इनमे 'सेल', तथा 'इकाई' भी शामिल है।

प्रशासन अनुभाग-I ग्रुप ए और बी (गैर-मंत्रालयी) के पदों को भरना तथा साथ ही साथ का अस्थायी पद/व्यपगत पदों का पुनरुद्धार। पदोन्नति के लिए आरक्षण रोस्टर का रखरखाव।
प्रशासन अनुभाग-II स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (मुख्यालय) के एमटीएस/चालक से संबंधित सभी मामले। सभी प्रशासनिक ग्रुप बी (अराजपत्रित) से संबंधित मामले।
रोकड़-I आकस्मिकता बिल / ओटीए / वेतन बिल की तैयारी। बजट / चिकित्सा / जीपीएफ व अन्य अग्रिम / शिक्षण शुल्क।
रोकड़-II  
सामान्य अनुभाग सरकारी आवासीय व्यवस्था। इस निदेशालय के सभी अधिकारियों के लिए बैठने की व्यवस्था । निदेशालय में साफ-सफाई और स्वच्छता का रखरखाव। खरीद और कार्यालय उपकरणों का रखरखाव।
केन्द्रीय रजिष्ट्री अनुभाग निर्माण भवन के अंदर और बाहर रसीद एवं डाक का वितरण